100 करोड़ क्लब में एंट्री, फिर भी तीसरे दिन फिसली ‘द राजा साब’
The Raja Saab,   100 crore club, slips,  third day

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साबने रिलीज के महज तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। पहले दिन 53 करोड़ की दमदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई करीब 50 प्रतिशत गिरकर 26 करोड़ रह गई, जबकि तीसरे दिन यह और लुढ़कते हुए सिर्फ 20 करोड़ रुपये तक सिमट गई।

तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 108 करोड़ रुपये हो चुका है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स इसे फिल्म के लगभग 400 करोड़ रुपये के कथित बजट के मुकाबले कम मान रहे हैं। यही वजह है कि मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। वीकेंड के बाद सोमवार से फिल्म की असली परीक्षा शुरू मानी जा रही है, जहां वर्किंग डे पर कलेक्शन बनाए रखना बड़ी चुनौती होगा।

 द राजा साबकी कहानी भावनात्मक और हल्के-फुल्के मनोरंजन से जुड़ी है। फिल्म में प्रभास राजूकी भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी दादी गंगादेवी के साथ सादा जीवन जीता है। दादी की बिगड़ती सेहत और परिवार के खोए हुए अतीत से जुड़ा रहस्य राजू को हैदराबाद तक की यात्रा पर ले जाता है। हालांकि कहानी मजबूत होने के बावजूद थिएटरों में दर्शकों की संख्या कम होती दिख रही है, जिससे फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Priyanshi Chaturvedi 12 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.