Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मनरेगा कानून में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलावों के विरोध में सिंगरौली शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक पर एक दिवसीय उपवास और धरना आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धरने को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी कानून में बदलाव कर केंद्र सरकार ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीब मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नाम बदलने की राजनीति कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि अब राज्यों पर 40 प्रतिशत वित्तीय बोझ डाल दिया गया है, जिसे उठाना पहले से ही कठिन है।
प्रवीण सिंह चौहान ने ऐलान किया कि जब तक केंद्र सरकार मनरेगा कानून में किए गए बदलाव वापस नहीं लेती, तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरे महीने चलेगा और पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे। धरने में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल सहित कई प्रमुख नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |