Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री संपत्तिया उइके ने एनटीपीसी के सूर्या भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में विकसित भारत विकास योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना पूरी जानकारी के अनावश्यक विरोध कर रहा है। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना को 1 जुलाई 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है और 1 अगस्त 2025 से जुलाई 2027 तक इसे नई प्रोत्साहन योजना के रूप में लागू किया जाएगा।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान संपत्तिया उइके ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मनरेगा के नाम में बदलाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अब इसे प्रधानमंत्री विकसित भारत विकास योजना के रूप में लागू किया गया है, जिसके तहत रोजगार के साथ बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक राम लल्लू वैश्य, विधायक रामनिवास शाह, राजेंद्र मेश्राम, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |