Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मैहर जिले के मढ़ी आजमाइन स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गरीबों को मिलने वाला सरकारी राशन डर और गुंडागर्दी के साए में बांटा जा रहा है। राशन लेने पहुंचे उपभोक्ता रघुवेंद्र पाण्डेय के साथ कोटेदार रामपाल सिंह और उसके सहयोगी रविराज सिंह द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का आरोप है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राशन मांगने पर पहले गाली-गलौज की गई और फिर सरेआम लात-घूंसे बरसाए गए। इस पूरे घटनाक्रम में सहायक प्रबंधक कृष्णचंद्र शुक्ला की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस और खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस दुकान पर पहले भी राशन में कटौती, अभद्र व्यवहार और धमकी देने जैसी शिकायतें होती रही हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी ने दबंगों के हौसले बढ़ा दिए। अब सवाल यह है कि क्या इस बार दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या गरीबों की आवाज फिर अनसुनी रह जाएगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |