एमपी में अनोखा घोटाला, गोबर-गोमूत्र के नाम पर करोड़ों की बंदरबांट
unique scam, MP, cow dung,  urine

मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आए गोबर-गोमूत्र घोटाले ने सबको चौंका दिया है। वेटरनरी विश्वविद्यालय में पंचगव्य योजना के तहत गाय के गोबर, गौमूत्र और दूध से कैंसर व टीबी जैसी बीमारियों पर रिसर्च के नाम पर मिले 3.5 करोड़ रुपये के सरकारी फंड का जमकर दुरुपयोग किया गया। करीब 10 साल तक चली इस रिसर्च के बावजूद कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया, जबकि जांच में खुलासा हुआ कि रिसर्च के नाम पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने देशभर में सैर-सपाटा किया और सरकारी धन मौज-मस्ती में उड़ा दिया।

 

जांच में सामने आया कि फंड से 7.5 लाख रुपये की कार खरीदी गई, जिस पर डीजल और मरम्मत में 8 लाख रुपये खर्च कर दिए गए। गोवा, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद समेत 20 से ज्यादा शहरों की यात्राएं की गईं, जबकि किसानों को केवल कागजों पर ट्रेनिंग दिखा दी गई। कलेक्टर को मिली शिकायत के बाद हुई जांच में विश्वविद्यालय के दस्तावेजों से घोटाले की परतें खुलीं और कई अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। अब मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Priyanshi Chaturvedi 10 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.