भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल में ‘बाबर’ सत्र पर बवाल
Bhopal , Babar session ,  Bhopal Literature Festival

भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल में प्रस्तावित बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्मसत्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भारत भवन में आयोजित इस साहित्यिक आयोजन पर साहित्यकारों के बाद अब हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच ने इसे बाबर का महिमामंडन बताते हुए कहा कि एक आक्रांता को सांस्कृतिक मंच देना समाज में संवाद नहीं बल्कि टकराव को बढ़ावा देता है। विरोध के चलते आयोजन स्थल पर सत्र से जुड़े पोस्टर में बदलाव भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद असंतोष कम नहीं हुआ।

 

हिंदू संगठनों का कहना है कि बाबर ने मंदिरों को तोड़ा, संपदा लूटी और अत्याचार किए, ऐसे व्यक्ति पर विमर्श करना हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करता है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सत्र निरस्त नहीं किया गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की गई है। इस पूरे मामले ने एक बार फिर भारत भवन जैसे सरकारी सांस्कृतिक संस्थान की भूमिका और विषय चयन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Priyanshi Chaturvedi 10 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.