ED की कार्रवाई के खिलाफ TMC सड़कों पर, दिल्ली तक प्रदर्शन
TMC , streets against ,ED action, protest till Delhi

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने देशभर में विरोध तेज कर दिया है। दिल्ली समेत कई शहरों में टीएमसी सांसद और नेता सड़कों पर उतर आए, जिनमें महुआ मोइत्रा भी शामिल रहीं। टीएमसी ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर पार्टी के रणनीतिक दस्तावेजों और डेटा तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पार्टी का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक दबाव बनाने और माहौल बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है।

गुरुवार सुबह कोलकाता में टीएमसी के लिए काम करने वाली राजनीतिक परामर्श फर्म I-PAC पर ईडी की छापेमारी के बाद विवाद और गहरा गया। ईडी ने I-PAC के दफ्तर और फर्म के प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर कार्रवाई की। इसके बाद प्रतीक जैन के परिवार ने दस्तावेज चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। टीएमसी नेताओं ने इस कार्रवाई को चुनावी साल में पार्टी को निशाना बनाने की कोशिश बताते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

Priyanshi Chaturvedi 9 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.