पांच राज्यों में चुनाव की तैयारी तेज, फरवरी अंत में कार्यक्रम संभव
elections, five states , schedule ,  end , February

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम फरवरी के आखिरी सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। इस संकेत के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीतियां तेज कर दी हैं। भाजपा असम में सत्ता बरकरार रखने, जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है। केरल में भाजपा मुकाबले को लेफ्ट और कांग्रेस के बीच सीमित न रहने देकर त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है, जहां हालिया नगर निकाय सफलता से पार्टी उत्साहित है।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है, जहां भाजपा पिछली बार के मुकाबले सत्ता तक पहुंचने का लक्ष्य रखती है। असम में भाजपा सरकार दोहराने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस वापसी की रणनीति बना रही है। तमिलनाडु में डीएमके को भाजपा, एआईएडीएमके और अन्य सहयोगियों के साथ चुनौती देने की तैयारी में है। केरल में भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में मिले करीब 19% वोट के आधार पर खुद को मजबूत तीसरे विकल्प के रूप में पेश करना चाहती है।

Priyanshi Chaturvedi 8 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.