महाराष्ट्र की राजनीति में चाचा-भतीजे की नजदीकी पर सस्पेंस
Suspense looms , uncle ,nephew , Maharashtra politics

 

पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनाव के लिए शरद पवार और अजित पवार की NCP के साथ आने से सियासी हलचल तेज हो गई है। हालांकि अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता और सांसद सुनील तटकरे ने साफ किया कि यह गठबंधन केवल स्थानीय स्तर तक सीमित है। उनका कहना है कि अजित पवार की NCP भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का हिस्सा बनी रहेगी और इस रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शरद पवार के NDA में शामिल होने की अटकलों पर तटकरे ने कहा कि ऐसा फैसला केवल शरद पवार ही कर सकते हैं।

सुनील तटकरे के मुताबिक पुणे-पिंपरी चुनाव को लेकर रणनीतिक तौर पर फैसले लिए गए हैं ताकि विपक्ष को फायदा न मिले। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में स्थानीय स्तर पर असामान्य गठबंधन आम हैं और इन्हें बड़े संकेत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। महायुति के भीतर मतभेदों पर उन्होंने भरोसा जताया कि चुनाव नतीजों के बाद सभी मतभेद दूर हो जाएंगे और 16 जनवरी के बाद फिर से समन्वय दिखेगा।

Priyanshi Chaturvedi 8 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.