प्रभास की फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
Censor Board,  scissors fall , Prabhas

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साब पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के दो सीन में बदलाव के निर्देश दिए गए हैं। एक सीन में फर्श पर बहते खून को अब ब्लैक एंड व्हाइट किया जाएगा, जबकि सिर कटने वाले सीन की लंबाई चार सेकेंड कम कर दी गई है। इन बदलावों के बाद फिल्म का रनटाइम घटकर 189 मिनट यानी 3 घंटे 9 मिनट रह गया है।

500 करोड़ के मेगा बजट में बनी राजा साब को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान का खतरा भी है, क्योंकि इसका सीधा क्लैश विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन से हो रहा है। विजय के रिटायरमेंट ऐलान के चलते उनकी फिल्म को जबरदस्त फैन सपोर्ट और एडवांस बुकिंग मिल रही है, जबकि राजा साब ट्रेलर के बावजूद खास चर्चा नहीं बना पाई। ट्रेलर व्यूज में भी जन नायगन आगे है, जिससे साउथ और हिंदी बेल्ट दोनों में राजा साब के लिए चुनौती बढ़ती नजर आ रही है।

Priyanshi Chaturvedi 7 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.