Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नए साल की शुरुआत में ही उत्तराखंड के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को जोरदार झटका लगा है। ऊर्जा निगम ने जनवरी महीने के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPC) की दरें बढ़ा दी हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं को 10 पैसे से लेकर 43 पैसे प्रति यूनिट तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा। बीपीएल और स्नो बाउंड क्षेत्रों को छोड़ दें तो लगभग सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर बढ़ी हुई दरों का बोझ पड़ेगा।
घरेलू उपभोक्ताओं को 28 पैसे, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 40 पैसे और सरकारी संस्थानों को 38 पैसे प्रति यूनिट अधिक बिजली बिल चुकाना पड़ेगा। वहीं औद्योगिक, कृषि और अन्य श्रेणियों में भी दरों में बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल नौ बार बिजली महंगी हो चुकी है और अब नए साल में भी यह सिलसिला जारी है, जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर महंगाई का दबाव और बढ़ने वाला है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |