Patrakar Priyanshi Chaturvedi
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में विपक्ष पर तीखा हमला बोला और आक्रोशित लहजे में कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई उनकी कांग्रेस सरकार की तेलंगाना और राज्य के किसानों के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाएगा, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि “जो हमारी खाल उधेड़ने की बात कर रहे हैं, उनकी जुबान काटने की ताकत भी हम रखते हैं।” रेड्डी ने साफ कहा कि आलोचना स्वीकार है, लेकिन राज्य और किसानों के प्रति नीयत पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम के इस बयान के बाद विधानसभा में भारी हंगामा मच गया। बीआरएस विधायकों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें जवाब देने का मौका नहीं दिया गया, जिसके विरोध में उन्होंने सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष ने सीएम से माफी की मांग की, जबकि कांग्रेस ने इसे विपक्ष के उकसावे का जवाब बताया। इस पूरे घटनाक्रम ने कांग्रेस और बीआरएस के बीच पहले से चल रहे राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है और तेलंगाना की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |