बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर शाहरुख पर बढ़ा सियासी दबाव
Mumbai ,Political pressure,   Shah Rukh Khan ,  Bangladeshi player

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान विवादों में घिरते जा रहे हैं। पहले कुछ धर्मगुरुओं और भाजपा नेताओं की आलोचना के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) ने भी शाहरुख खान को चेतावनी दी है। शिवसेना का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारत में खेलने का मौका नहीं देंगे। पार्टी ने इस फैसले को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से जोड़ते हुए कड़ा विरोध जताया है।

 

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि यदि शाहरुख खान खिलाड़ी को टीम से बाहर करते हैं तो पार्टी उनके फैसले का सम्मान करेगी, लेकिन अगर उन्हें खिलाया गया तो इसका विरोध किया जाएगा। इससे पहले देवकीनंदन ठाकुर जैसे धर्मगुरुओं ने भी इस फैसले की आलोचना करते हुए केकेआर से खिलाड़ी को हटाने और उसकी फीस पीड़ित हिंदू परिवारों की मदद में देने की मांग की थी। फिलहाल शाहरुख खान या केकेआर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जबकि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट केकेआरजैसे ट्रेंड भी देखने को मिल रहे हैं।

Priyanshi Chaturvedi 2 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.