नशे में पायलट का मामला, कनाडा ने एअर इंडिया से मांगा जवाब
New Dehli ,Canada , seeks response ,  Air India ,drunk pilot case

ड्यूटी से पहले पायलट के शराब पीने के गंभीर मामले में कनाडा की एविएशन अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट कनाडा ने एअर इंडिया से जवाब तलब किया है। यह घटना 23 दिसंबर 2025 की है, जब रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की शिकायत पर 24 दिसंबर को एयरलाइन को पत्र भेजा गया। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने इसे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि यह कनाडियन एविएशन रेगुलेशंस (CARs) और एअर इंडिया के फॉरेन एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट की शर्तों के खिलाफ है। अथॉरिटी ने एयरलाइन को जांच कर जरूरी कार्रवाई करने और 26 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

 

मामला वैंकूवर से वियना जा रही फ्लाइट AI186 से जुड़ा है, जहां कैप्टन सौरभ कुमार ड्यूटी पर पहुंचने से पहले नशे में पाए गए। एक स्टाफ सदस्य ने उन्हें शराब पीते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में शराब की पुष्टि होने पर पायलट को विमान से उतार दिया गया। एअर इंडिया ने पायलट को तत्काल ड्यूटी से हटा दिया और वैकल्पिक पायलट की व्यवस्था की, जिससे उड़ान में देरी हुई। एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा है कि जांच में नियम उल्लंघन साबित होने पर कंपनी की नीति के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Priyanshi Chaturvedi 2 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.