कार्तिक की ‘तू मेरी मैं तेरा’ की एंट्री, ओपनिंग डे पर कैसी रही शुरुआत?
Mumbai , Kartik

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ साल 2025 के अंत में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फेस्टिव सीजन का फायदा फिल्म को मिला जरूर, लेकिन जबरदस्त नहीं। रोमांटिक जॉनर की इस टाइपिकल बॉलीवुड फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं और ओपनिंग डे पर दर्शकों की मौजूदगी ठीक-ठाक देखने को मिली।

 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पहले से ही 3 हफ्तों में करीब 1000 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर है, वहीं जेम्स कैमरून की ‘अवतार 3’ भी भारत में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

 

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का आगे का सफर चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। सीमित ब्रीदिंग स्पेस, बड़ी फिल्मों की मौजूदगी और जनवरी 2026 में आने वाली नई रिलीज़ फिल्म की रफ्तार पर असर डाल सकती हैं। ऐसे में फिल्म के लिए वीकेंड कलेक्शन बेहद अहम होगा। अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा, तो कार्तिक और अनन्या की यह रोमांटिक जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना सकती है।

Priyanshi Chaturvedi 26 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.