Patrakar Vandana Singh
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने तंज कसा कि जब दिल्ली गंभीर प्रदूषण से जूझ रही है, तब प्रधानमंत्री ओमान में और नेता प्रतिपक्ष जर्मनी में हैं। उन्होंने दावा किया कि अपने 10 साल के कार्यकाल में दिल्ली ने कभी इतना भयावह प्रदूषण नहीं देखा और मौजूदा हालात केंद्र व दिल्ली की भाजपा सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार प्रदूषण कम करने के बजाय AQI को “मैनेज” करने में लगी है। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग मशीनों के आसपास पानी का छिड़काव कर आंकड़ों को बेहतर दिखाने की कोशिश की जा रही है, जबकि वास्तविक AQI 700–800 तक हो सकता है। केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि GRAP-4 को लागू करने में देरी हुई और कागजों में कार्रवाई दिखती रही, जबकि जमीनी स्तर पर निर्माण कार्य जारी रहे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के दौरान प्रदूषण रोकने के लिए कड़े और समय पर कदम उठाए गए थे।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश की राजधानी ‘गैस चैंबर’ जैसी स्थिति में है, फिर भी केंद्र की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दिखती। उन्होंने चीन के बीजिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए सख्त और प्रभावी कदम उठाए, जबकि दिल्ली और केंद्र सरकार में ऐसी प्रतिबद्धता नजर नहीं आती। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब लोकसभा में दिल्ली प्रदूषण पर चर्चा प्रस्तावित थी, लेकिन हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित हो गई और अब यह मुद्दा आगे उठाया जाना है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |