सिंगरौली में परिवहन विभाग का सघन जांच अभियान, कई वाहन जप्त
Singrauli, Transport department ,checking drive,several vehicles

सिंगरौली जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा सघन जांच और जन-जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनगुड़ी चौकी के पास चेक पॉइंट यूनिट ने सघन जांच करते हुए कई मालवाहक वाहनों को पकड़ा और नियमों के उल्लंघन पर चलानी कार्रवाई की। जांच के दौरान एक मालवाहक वाहन को नियमों का पालन न करने पर जप्त कर तिनगुड़ी चौकी में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। “हर यात्रा सुरक्षित, हर मुसाफिर संरक्षित” के संदेश के साथ चलाए जा रहे इस अभियान में परिवहन विभाग की टीमों ने जिले के विभिन्न मार्गों और चेकपोस्टों पर सैकड़ों वाहनों की जांच की और राजस्व संग्रहण भी किया। विभाग ने PUC, बीमा और वाहन दस्तावेजों की गहन जांच करते हुए बिना वैध कागजात चल रहे वाहनों पर सख्ती दिखाई।

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, जागरूकता पर भी जोर

 

अभियान के दौरान ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया और बिना सीट बेल्ट कार चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। इसके अलावा नाबालिग वाहन चालकों के वाहन जप्त किए गए और बिना बीमा, बिना लाइसेंस व बिना दस्तावेज चल रहे वाहनों पर सख्त कदम उठाए गए। वहीं, परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और ग्रामीण इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षक हैं, शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है और तेज गति दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती है। परिवहन अधिकारियों ने साफ कहा है कि यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Vandana Singh 14 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.