अखिलेश यादव का हमला: SIR की जगह अंदरखाने NRC जैसा काम
Lucknow , Akhilesh Yadav,  Instead , SIR, work ,  NRC , secretly

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव सुधार की बहस के दौरान केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। लोकसभा में उन्होंने कहा कि SIR के नाम पर यूपी में अंदरखाने NRC जैसा काम किया जा रहा है। अखिलेश ने उपचुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि रामपुर में निष्पक्षता पूरी तरह गायब थी और पुलिस-प्रशासन की भूमिका वोटरों को घरों से बाहर निकलने से रोकने की थी। उन्होंने कहा कि सपा ने हर घटना की सूचना आयोग को दी, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई।

 

 

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन चुनाव आयोग की भूमिका निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने CEC की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव का समर्थन किया और बैलेट पेपर से मतदान कराने की वकालत की। जापान-जर्मनी का उदाहरण देते हुए बोले कि जब उन्नत देश बैलेट पेपर से वोटिंग करा सकते हैं, तो भारत में क्यों नहीं? फ्रीबिज और इलेक्टोरल बॉन्ड्स पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा लाभ BJP को मिला। SIR पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि यूपी में कई लोगों की जान जा चुकी है और अंदरखाने NRC जैसा काम चल रहा है।

Priyanshi Chaturvedi 9 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.