जबरदस्ती क्यों करते हो… सवाल पूछते ही भड़कीं मंत्री प्रतिमा बागरी
Satna ,  Minister , Pratima Bagri , angry ,  question

मध्यप्रदेश के सतना जिले में रामपुर बाघेलान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी और पंकज सिंह बघेल को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब हाल ही में यूपी पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा था, जिनमें अनिल बागरी और उनके बहनोई शैलेंद्र सिंह राजावत का नाम भी शामिल था। मरौहा में दबिश के दौरान पुलिस को टीन शेड से 46 किलो गांजा मिला जिसकी कीमत लगभग साढ़े 9 लाख रुपए बताई गई।

 

खजुराहो से वायरल वीडियो में तब विवाद खड़ा हो गया, जब पत्रकारों ने मंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गांजा तस्करी पर सवाल किया। इस पर उन्होंने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए कहा—“जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग…” और वहां से चली गईं। पुलिस पूछताछ में पंकज सिंह बघेल ने बताया कि गांजा उसे अनिल बागरी ने दिया था, जो उसने शैलेंद्र सिंह राजावत से लाया था। पुलिस ने अनिल की कार भी जब्त कर ली है और अब तीसरे आरोपी शैलेंद्र सिंह राजावत उर्फ सोमू की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।

 

Priyanshi Chaturvedi 9 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.