विदेश में रह रहे बेटों को भारत में दिखाकर किया बड़ा फर्जीवाड़ा
Rampur ,  fraud , committed , showing , sons living , abroad ,  India

रामपुर में मतदाता सूची सुधार अभियान (SIR) के दौरान बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। नूरजहां नामक महिला ने अपने दो बेटोंआमिर खान और दानिश खानको भारत में निवासरत दिखाकर सर्वे फॉर्म में गलत जानकारी दर्ज कराई, जबकि दोनों कई वर्षों से दुबई और कुवैत में रह रहे हैं। अधिकारियों को शक होने पर सत्यापन कराया गया और मामला सामने आते ही पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

फॉर्मों के मिलान में कई सूचनाएं वास्तविकता से मेल नहीं खा रहीं थीं, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर सीधे जांच की गई। पता चला कि फॉर्म में न सिर्फ गलत जानकारी भरी गई, बल्कि फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए थे। पुलिस ने इसे गंभीर अपराध माना है, क्योंकि यह लोक प्रतिनिधित्व से जुड़े दस्तावेजों में हेरफेर और गलत सूचना देने का मामला है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में किसी और की भूमिका तो नहीं थी।

 

देशभर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया में रामपुर का यह मामला सामने आया, जिसने प्रशासन और चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची में गलत सूचना देना लोकतंत्र के लिए खतरा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सही जानकारी दें और किसी भी तरह की फर्जीवाड़े से बचें, क्योंकि अब ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Priyanshi Chaturvedi 7 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.