Dakhal News
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसने इंदरप्रीत पैरी हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। ऑडियो में गोल्डी आरोप लगाता है कि लॉरेंस बिश्नोई ने पैरी को झांसा देकर चंडीगढ़ बुलवाया और वहीं उसकी हत्या की साजिश रची। बता दें, इस मर्डर की जिम्मेदारी पहले ही लॉरेंस बिश्नोई ले चुका है।
कथित ऑडियो के अनुसार, पैरी ने लॉरेंस से हुई बातचीत रिकॉर्ड की थी। गोल्डी का दावा है कि विक्की टेले के जरिए लॉरेंस ने पैरी से संपर्क कराया और कहा कि “भाई बात करना चाहते हैं।” जैसे ही कॉल आया, पैरी ने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। गोल्डी के मुताबिक, रिकॉर्डिंग से साफ है कि लॉरेंस ने उसे सेक्टर 10 या 26 में मिलने के बहाने बुलाया। पैरी, पुलिस की निगरानी के बावजूद, लॉरेंस की बातचीत पर भरोसा कर निहत्था वहां पहुंच गया।
बराड़ के दावों के मुताबिक, तय स्थान पर पैरी को एक लड़का मिला जिसके साथ वह गाड़ी में बैठ गया और वहीं उसे करीब 5 गोलियां मारी गईं। बाहर निकलने पर दो और गोलियां दागी गईं। सामने आया 3 मिनट का कथित ऑडियो और फोन रिकॉर्डिंग अब पुलिस जांच का हिस्सा हैं, हालांकि अभी इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |