Patrakar Vandana Singh
रीवा जिले में शिक्षक का वीडियो वायरल, नशे में धुत होकर स्कूल में सोने का आरोप; बच्चों की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
मध्यप्रदेश के रीवा जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जवा ब्लॉक के खाझा गांव की एक स्कूल में शिक्षक दुर्गा प्रसाद का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह कक्षा में डेस्क पर पैर फैलाकर सोते हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय स्कूल को ही अपने आरामगाह की तरह इस्तेमाल करते हैं। शिकायतकर्ता प्रेमशंकर कोल ने यह वीडियो कलेक्टर को सौंपा, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
शिकायत में बताया गया है कि शिक्षक दुर्गा प्रसाद नियमित रूप से नशे की हालत में स्कूल पहुंचते हैं और घंटों सोए रहते हैं। इस वजह से बच्चे स्कूल छोड़कर नदी किनारे या जंगल की ओर चले जाते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडराता है। पहले संकुल केंद्र पनवार के प्राचार्य से शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर मामला कलेक्टर तक पहुंचाया गया।
इससे पहले रीवा जिले ही के कुल्लू पूर्व माध्यमिक विद्यालय की हेडमास्टर पदमा शर्मा पर क्लासरूम को बेडरूम में बदलने का आरोप लगा था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए बनाई गई स्कूलें कुछ शिक्षकों के निजी आरामगाह में बदलती जा रही हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |