बिहार विधानसभा सत्र के माइक खराब होने से दौरान भड़के CM नीतीश
Patna , CM Nitish Kumar ,  angry ,  Bihar Assembly session ,  malfunctioning microphone

 

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो गई। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण शुरू होते ही माइक खराब हो गया और करीब 15 मिनट तक सदस्यों को कोई आवाज नहीं सुनाई दी। इसके चलते सदन में हंगामा मच गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तकनीकी टीम पर नाराज दिखे।

 

मुख्यमंत्री नीतीश हुए गुस्सा 

 

माइक बंद रहने की वजह से राज्यपाल अपना भाषण पढ़ते रहे, लेकिन सदन मूक सत्रमें बैठा रहा। सदस्यों ने सीटों से खड़े होकर आवाज उठाई और विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायक भी नाराज़ दिखाई दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तकनीकी स्टाफ की ओर ध्यानपूर्वक देख रहे थे और अधिकारियों को तुरंत दिक्कत ठीक करने के निर्देश दिए। लगभग 15 मिनट बाद माइक दुरुस्त हुआ और राज्यपाल का अभिभाषण सुना जा सका।

 

राज्यपाल ने पेश किया विकास का खाका

 

ऑडियो दुरुस्त होने के बाद राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों और आगामी पांच वर्षों की योजनाओं का विवरण पेश किया। उन्होंने नौकरियों, विकास और नई परियोजनाओं पर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का स्वागत बुके देकर किया। विधानसभा में नए MLA का शपथ ग्रहण लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें 241 में से 241 सदस्यों ने शपथ ली है। वहीं, BJP के डॉ. प्रेम कुमार बिना किसी विरोध के स्पीकर चुन लिए गए हैं।

 

Priyanshi Chaturvedi 3 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.