दिल्ली सरकार ने तैयार किया नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान
Delhi, prepared,  new traffic management plan, Delhi government

 

राजधानी दिल्ली में सराय काले खां और जंगपुरा इलाकों में ट्रैफिक जाम आम समस्या बन चुकी है। रैपिड रेल (RRTS) के संचालन के बाद इन इलाकों में जाम बढ़ने की आशंका थी, लेकिन सरकार ने पहले से तैयारी कर ली है। नए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान के तहत एलिवेटेड रोड, अंडरपास और चौड़े मार्ग बनाए जाएंगे, जिससे जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। सराय काले खां में दिल्ली मेट्रो, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा और जल्द ही RRTS स्टेशन मौजूद होने के कारण यहां भारी यातायात होता है। TOD नीति के तहत तैयार विशेष प्लान के तहत पुराने CNG स्टेशन के पास 30 मीटर चौड़ा नया रोड और 13 सुपरफास्ट CNG डिस्पेंसर लगाए जाएंगे, जबकि बारापूला नाले के दोनों ओर वन-वे रोड बनाए जाएंगे।

 

जंगपुरा में बनेगा देश का सबसे बड़ा इंटरचेंज

 

जंगपुरा RRTS स्टेशन पर दिल्लीमेरठ, दिल्लीअलवर और दिल्लीपानीपत कॉरिडोर जुड़ेंगे, जिससे क्षेत्र में भारी ट्रैफिक की संभावना है। समस्या यह थी कि स्टेशन तीन दिशाओं से रेलवे लाइनों से घिरा है और मथुरा रोड से सीधा कनेक्शन नहीं था। इसे हल करने के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। मथुरा रोड से स्टेशन तक 206 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड और 18 मीटर लंबा अंडरपास बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक फ्लो सुचारू रहेगा। प्रस्तावित रिंग रोड से बारापूला फ्लाईओवर तक बड़े एलिवेटेड कॉरिडोर को फिलहाल PWD ने होल्ड पर रखा है। इन सुधारों के बाद जंगपुरा क्षेत्र में RRTS शुरू होने पर बढ़ने वाले ट्रैफिक को आसानी से मैनेज किया जा सकेगा।

Priyanshi Chaturvedi 2 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.