विधानसभा में VIT यूनिवर्सिटी मामले पर कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग
Bhopal , Congress demands,   judicial inquiry ,  VIT University , Assembly

 

मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक दिनेश जैन ने VIT यूनिवर्सिटी का मामला उठाया और न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने छात्रों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की भी अपील की। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए यूनिवर्सिटी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और जांच चल रही है। मंत्री ने कहा कि परिसर में हुई तोड़फोड़ के कारण छात्रों को घर भेजा गया, पुलिस बल तैनात किया गया और प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

मंत्री ने बताया कि 13 हजार छात्र-छात्राओं में से करीब 2-3 हजार छात्रों ने आंदोलन किया। कैंपस में दूषित पानी, दूध और भोजन की जानकारी भी मिली है। प्रबंधन के खिलाफ आगजनी और अन्य मामलों में नोटिस जारी किया गया है। मंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदार है और सभी पहलुओं की जांच जारी है।

 

उपनेता प्रतिपक्ष और NSUI के सवाल

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विश्वविद्यालय में फर्जी क्लीनिक संचालित होने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप लगाए। NSUI ने भी बिल्डिंग को अवैध बताते हुए शिकायत की थी। मंत्री इंदर परमार ने कहा कि वाइस चांसलर अयोग्य पाए जाने पर और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में भी कार्रवाई होगी, सभी पहलुओं की जांच जारी है और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Priyanshi Chaturvedi 2 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.