Dakhal News
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया हैं.....सत्र की शुरुआत दिवंगतों को श्रद्धांजलि से हुई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों, राजनांदगांव में नक्सल मुठभेड़ में शहीद हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र सहित 14 व्यक्तियों के निधन का उल्लेख किया। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी दौरान विपक्ष ने सिरप कांड में मारे गए बच्चों का उल्लेख शामिल न किए जाने पर आपत्ति जताई, जिसके चलते सदन में हंगामा शुरू हो गया। अध्यक्ष तोमर ने कहा कि सदन में किसी भी मुद्दे को प्रक्रिया के अनुसार ही उठाया जाए और गरिमा बनाए रखी जाए। उन्होंने सदन की ओर से सभी शोकाकुल परिवारों को संवेदना व्यक्त की।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नेता प्रतिपक्ष के बयान को कार्यवाही से हटाने की मांग की। जवाब में उमंग सिंघार ने कहा कि यदि सरकार मुआवजा दे सकती है तो शोक संवेदना व्यक्त करना कैसे गलत हो सकता है? यह पूरी तरह मानवता का विषय है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |