Patrakar Vandana Singh
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटक नगरी अमरकंटक में नर्मदा लोक के निर्माण का इंतजार अब खत्म होने वाला है। परियोजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार हो गया है और जल्द ही इसका भूमि पूजन किया जाएगा। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सोमवार को मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ बैठक कर इसे अंतिम रूप दिया है। ज्ञात हो कि जिले के लोगो को पिछले तीन वर्षों से नर्मदा लोक का बेसब्री से इंतजार था। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग तीन साल पहले इसकी घोषणा की थी, जिससे अमरकंटक के धार्मिक महत्व को वैश्विक पहचान मिलने की उम्मीद जगी थी।
नर्मदा लोक के निर्माण से विकास को नई गति मिलेगी
विश्व प्रसिद्ध अमरकंटक में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं। नर्मदा लोक का निर्माण यहां के विकास को नई गति प्रदान कर सकता है। उज्जैन में बाबा महाकाल लोक की तर्ज पर अमरकंटक में भी नर्मदा लोक बनाने की योजना पर विचार-विमर्श चल रहा था। स्थानीय संत मंडल और नर्मदा मंदिर के पुजारी बंधुओं ने इस परियोजना को लेकर लगातार प्रयास किए। उन्होंने अमरकंटक आने वाले नेताओं और मंत्रियों से बार-बार नर्मदा लोक के निर्माण पर चर्चा की, जिस पर उन्हें आश्वासन मिलता रहा।
शांति कुटी आश्रम के महंत राम भूषण दास जी महाराज ने बताया कि नर्मदा लोक बनने से अमरकंटक के विकास को गति मिलेगी और लोग यहां की पौराणिक महत्ता को भव्य स्वरूप में समझ पाएंगे। संत मंडल और पुजारी मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अमरकंटक नर्मदा लोक के निर्माण के लिए 3000 करोड़ रुपए की राशि की मांग करेंगे, ताकि इसे उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर भव्य रूप दिया जा सके। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व में 100 करोड़ रुपए की लागत से नर्मदा लोक बनाने और एक सैटेलाइट सिटी विकसित करने की बात कही थी, जिसमें अमरकंटक के बाहर होटल और उत्तम आवासीय व्यवस्थाएं शामिल थीं। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि नर्मदा लोक के डीपीआर का कार्य पूर्ण हो चुका है शीघ्र ही निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |