लव जिहाद के आरोप पर भोपाल में शुरू हुई जांच
bhopal, Investigation begins, love jihad

भोपाल के अयोध्या बायपास स्थित तनिष्क स्टेट कॉलोनी से एक विवादित मामला सामने आया है,...  जहाँ आज सुबह लगभग 9 बजे भवानी संगठन के सदस्यों ने दानिश खान नाम के युवक को पकड़कर लव जिहाद’ का आरोप लगाया,....  संगठन का दावा है कि युवक दो हिंदू लड़कियों से संपर्क में था,... और उन्हें अपने जाल में फ़सा रहा था ,...

 

 

  बता दे की भवानी संगठन के पदाधिकारियों जिनमे शुभम पंचाल  दीपक कुशवाहा जयदीप ठाकुर और रामू हिंदू  ने दानिश खान नामक युवक को पकड़ा,...  संगठन के सदस्यों का आरोप है कि युवक हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा था,...  हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ आरोप हैं और इनकी जांच की जाएगी,.... पुलिस ने लड़की से भी बयान लिए हैं और पूरे मामले को कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाने की बात कही है,...  पुलिस ने कहा पूरे केस की निष्पक्ष जांच की जा रही हैजो भी तथ्य सामने आएंगेउसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी,... ”

 
 
 
 
 
Dakhal News 21 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.