भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार काे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए। बैठक में एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित चुनाव आयोग द्वारा उत्पन्न खामियों, तकनीकी गड़बड़ियों तथा कांग्रेसजनों द्वारा इस पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ कार्य करने की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि “भारत सरकार द्वारा लागू की गई एसआईआर प्रक्रिया में लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। 4 नवम्बर से बीएसओ को घर-घर जाना था, लेकिन लगभग 70% स्थानों पर यह काम अधूरा है। शासन, निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर नहीं कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि पिछले 9 दिनों से प्रदेशभर में SIR प्रक्रिया को लेकर रोज नई शिकायतें सामने आ रही हैं। कांग्रेस पार्टी पहले ही पाँच बार प्रतिनिधिमंडल के रूप में चुनाव आयोग से मिल चुकी है, परंतु समस्याएँ जस की तस बनी हुई हैं। “निर्वाचन आयोग जिस गति और ढंग से SIR प्रक्रिया चला रहा है, वह देश के आम नागरिकों के साथ अन्याय है। कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से न कटे।”
जीतू पटवारी ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा वार प्रभारी और बीएलओ नियुक्त किए हैं, जिनकी ऑनलाइन ट्रेनिंग शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि कांग्रेस के सभी बीएलओ को 2003 और 2024 की मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाए। जिन मतदाताओं के नाम पहले सूची में थे, उनके माता-पिता व पूर्ववर्ती रिकॉर्ड भी प्रदान किए जाएँ। SIR प्रक्रिया में आई सभी अनियमितताओं का तत्काल सुधार किया जाए।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस सह-प्रभारी संजय दत्त, समिति अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा ,संगठन महामंत्री डॉ संजय कामले, संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, कनेक्ट सेंटर के प्रभारी राजीव सिंह, वरिष्ठ नेता जेपी धनोपिया सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।