महानगरी एक्सप्रेस में बम की अफवाह के बाद महाराष्ट्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट
mumbai, All railway stations , Maharashtra

मुंबई। वाराणसी से मुंबई आ रही महानगरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22178) में बुधवार को सुबह जैसे ही भुसावल स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन में बम की अफवाह से खलबली मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे डिब्बे की तलाशी ली गई, लेकिन कहीं संदिग्ध वस्तु न मिलने से सुरक्षा एजेंसियों और मध्य रेलवे ने राहत की सांस ली। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।


इस घटना की छानबीन कर रहे अधिकारी ने बताया कि महानगरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के शौचालय में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'आईएसआई' और ट्रेन में बम होने का संदेश हाथ से लिखा गया था। भुसावल स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले एक यात्री ने यह संदेश देखा। उसने तुरंत गार्ड को सूचित किया। सुरक्षा विभाग को सूचित करने के बाद रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस और डॉग स्क्वायड तुरंत भुसावल स्टेशन पहुंचे। सुबह 8.30 बजे भुसावल स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही पूरी ट्रेन, कोच, सामान के डिब्बे और यात्रियों के बैग की जांच की गई। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी ली। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद, ट्रेन का निरीक्षण किया गया और सुबह करीब 9 बजे उसे मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।


इस घटना के बाद भुसावल, जलगांव, नासिक, मनमाड और मुंबई मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 'हाई अलर्ट' घोषित कर दिया गया है। यात्रियों में भय का माहौल है और रेल प्रशासन की सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। यह संदेश महज़ एक शरारत है या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश है, इसकी जाँच जारी है और रेलवे व पुलिस विभाग ने साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी है।

Dakhal News 12 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.