Dakhal News
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में शनिवार को जिले भर से आये सिंधु समाज के लोगो ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रवाल व सिंधी समाज के भगवान व धर्मगुरु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कोतवाली अनूपपुर में कानूनी कार्यवाही के लिए पत्र सौंपा। ज्ञात हो कि पखवाड़े भर पूर्व किसी ने रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने पर छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रवाल व सिंधी समाज के भगवान व धर्मगुरु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में अमित बघेल पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज कोतमा, जैतहरी, चचाई और अनूपपुर क्षेत्र के सिंधी समाज के सदस्यों ने कानूनी कार्यवाही की मांग की हैं।
जिसमे बताया गया हैं कि महाराजा अग्रसेन और सिंधी समाज पर दिए गए आपत्तिजनक बयानों को लेकर जिलेभर में रोष फैल गया है। आपत्तिजनक टिप्पणी पर अमित बघेल से सार्वजनिक माफी और स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की हैं। आवेदन पत्र में कहा गया हैं कि अमित बघेल ने सार्वजनिक रूप से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, एक अन्य बयान में कहा कि “सिंधी समाज को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।” सिंधी समाज ने इन बयानों को निंदनीय, असंवेदनशील और सामाजिक सौहार्द के विरुद्ध बताया। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि विभाजन के समय सिंधी समाज ने अपना सब कुछ खोकर भी भारत को अपनी मातृभूमि के रूप में स्वीकार किया और आज भी देश की प्रगति में अहम भूमिका निभा रहा है। ऐसे में इस तरह की टिप्पणी न केवल अपमानजनक है बल्कि समाज की देशभक्ति और अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाने वाली है।
समाज के सदस्यों ने कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतीय समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके आदर्श समरसता, सेवा और समानता के प्रतीक हैं। किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी चाहे सार्वजनिक मंच से हो या सोशल मीडिया पर समाज की एकता और आपसी विश्वास को कमजोर करती है। सिंधु समाज ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमित बघेल कानूनी कार्यवाही कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |