लौकी की बेल के नीचे छिपाई नशीली कफ सिरप
maihar, Intoxicating cough syrup, hidden under gourd vine

मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र के ग्राम सनेही में रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर चल रहे......ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत पुलिस ने एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश किया है...... जो पूरी तरह फिल्मी अंदाज़ में रची गई थी......आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटे भैया पटेल ने अपने घर के सामने रेत के ढेर में दो बोरियों में नशीली कफ सिरप की 286 शीशियां छिपा रखी थी......पुलिस की नजर से बचाने के लिए आरोपी ने रेत के ऊपर लौकी की बेल फैला दी थी......ताकि ऊपर से देखने पर सब कुछ सामान्य लगे...... लेकिन खुफिया जानकारी और पुलिस की चौकसी ने इस चाल को नाकाम कर दिया......जब जेसीबी से रेत हटाई गई......तो नीचे से मौत बाँटने वाली कफ सिरप की सैकड़ों शीशियां बरामद हुईं......इन कप सिरप की बाजार में कीमत करीब 57 हजार 629 बताई जा रही है......पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि...... आरोपी कुछ पैसों के लालच में युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा था...... यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर नशे की सप्लाई से जुड़ा हो सकता है......जिसको लेकर अब पुलिस सप्लाई चैन की गहराई से जांच कर रही है......आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है......

Dakhal News 3 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.