Dakhal News
मैहर जिले के रामनगर विकासखंड के ग्राम जट्ठाहा टोला में विद्युत उपकेंद्र के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है...... MPPCL द्वारा आवासीय क्षेत्र के बीचोंबीच विद्युत सबस्टेशन का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया है......जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है......ग्रामीणों का कहना है कि उपकेंद्र का निर्माण घनी आबादी वाले इलाके में किया जा रहा है......जो भविष्य में सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा बन सकता है...... इसको लेकर ग्रामीण तहसील से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार शिकायतें कर चुके हैं......लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है......जिससे परेशान हो कर अब ग्रामीण अनशन पर बैठ गए हैं...... और स्थान परिवर्तन की मांग कर रहे हैं..... आप को बता दे की उपकेंद्र जिस ज़मीन पर बनाया जा रहा है.....वो कुछ किसानों की निजी आराजी है.....जिनका ना तो मुआवजा दिया गया है..... और ना ही उनकी अनुमति ली गई है.....किसानों का कहना है कि उन्होंने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है..... और शासन से अपनी ज़मीन पर दर्ज विद्युत परियोजना का दर्जा हटाने की मांग की है.....ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उपकेंद्र का स्थान बदला नहीं जाता, उनका अनशन जारी रहेगा.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |