कार्तिक पूर्णिमा से पहले शिवना योद्धाओं ने बहाया दो घंटा पसीना
mandsour, Shivna warriors sweated , Kartik Purnima

मन्दसौर । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले के विधायक विपिन जैन के नेतृत्व मे निरंतर चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के 69 वें दिन भगवान पशुपतिनाथ के घाट, नदी के किनारे, पुलिया के आसपास शिवना योद्धाओं द्वारा साफ सफाई की गई। रविवार के इस श्रमदान में नगर के समाजसेवी, ग्रामीण क्षेत्र के लोग, युवा, महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान वर्षा ऋतु के बाद नदी में बह कर आए कचरा, गाद और गंदगी को भी श्रमदानियों ने नदी से बाहर निकाला।

 

इस दौरान विधायक विपिन जैन ने मेले में लग रही दुकानों के मालिकों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने व नियत स्थान पर ही कचरा डालने का आग्रह किया। जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शिवना नदी मंदसौर की जीवनधारा है हम सब का इसे स्वच्छ रखने का नैतिक कर्तव्य है। मैं मंदसौर वासियों से अनुरोध करता हूं कि हर रविवार को प्रात: 7:30 बजे श्रमदान करने जरूर पधारे। आज के इस श्रमदान में नगर के समाजसेवी, ग्रामीण क्षेत्र के लोग, युवा, महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस दौरान वर्षा ऋतु के बाद नदी में बह कर आए कचरा, गाद और गंदगी को भी श्रमदानियों ने नदी से बाहर निकाला।

 

 

 

Dakhal News 2 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.