पचोर जीरो पुल के नीचे हुआ जलभराव
singroli, Waterlogging occurred , Pachor Zero bridge

 कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग के देवरा  ग्राम स्टेशन के पास पचोर जीरो पुल के नीचे जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं...... निर्माणाधीन THDC कोल कंपनी पानी सही ढंग से नहीं निकाल पा रही......पुल पार करने वाले लोग और स्कूल के बच्चे लगातार खतरे में हैं...... प्रशासन और कंपनी को कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है ......  
 
 सिंगरौली जिले के कटनी-चोपन रेल मार्ग पर देवरा ग्राम स्टेशन के पास पचोर जीरो के पास निर्माणाधीन टीएचडीसी कोल कंपनी के कार्य क्षेत्र में पुल के नीचे लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है......स्थानीय लोग कई बार जिला प्रशासन और कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक A K  शर्मा को आवेदन देकर समस्या के बारे में बता चुके है ...... लेकिन कम्पनी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है ...... जलभराव की वजह से पुल पार करना खतरनाक हो गया है......और कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं......पुल के उस पार स्थित चाणक्य स्कूल एकेडमी के बच्चों का आवागमन भी बाधित हो रहा है...... स्कूल प्रबंधन ने रेल DRM  जबलपुर को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि...... अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ......तो बच्चों की सुरक्षा खतरे में रहेगी और कानून-व्यवस्था पर भी असर पड़ेगा...... स्थानीय लोग अब कंपनी का काम बंद कराने के लिए मजबूर हो सकते हैं......

Dakhal News 1 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.