गन्ना के रेट को बढ़ाने के लिए किसानों ने की बैठक
khatima, Farmers held a meeting , rate of sugarcane

खटीमा में किसानों ने गन्ने के रेट बढ़ाने की मांग को लेकर बैठक की..... किसानों का कहना है कि पिछले चार सालों से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया..... जबकि लागत काफी बढ़ गई है..... उन्होंने सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है.....  ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके.....

 उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील हाल में किसानों ने गन्ने के समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर बैठक की..... किसानों का कहना है कि पिछले चार वर्षों से गन्ने का रेट स्थिर है..... जबकि खाद, कीटनाशक और मजदूरी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं..... किसान नेता मनजिंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि गन्ने की लागत अब लगभग 350 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच चुकी है..... इसलिए सरकार को इसका रेट बढ़ाकर 450 रुपये करना चाहिए..... वहीं किसान  प्रकाश तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति अलग है..... यहां नदियों और नालों की वजह से खेतों में नमी अधिक रहती है.....  जिससे गन्ने की बुवाई और छिलाई की लागत बढ़ जाती है..... गन्ना समिति अध्यक्ष बलजिंदर सिंह ने कहा कि.....  अब किसानों को तीन-तीन बार कीटनाशक स्प्रे करना पड़ता है..... जिससे खर्च बढ़ गया है..... किसानों ने धामी सरकार से जल्द गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की है.....  

Dakhal News 1 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.