Patrakar Vandana Singh
पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए....... एक कार से 257 किलो गांजा बरामद किया है.......पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.......जिसके पास से लगभग 58 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.......यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे.......अभियान नशा मुक्ति एवं तस्करी विरोधी के तहत की गई है .......
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए....... एक हुंडई कार से 257.5 किलो गांजा बरामद किया है.......पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर चलाए जा रहे.......अभियान के दौरान यह सफलता मिली है .......पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी.......की एक कार मे गांजा तस्करी की जा रही है ....... जिसके बाद ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू की टीम ने घरघोड़ा–लैलूंगा मार्ग पर घेराबंदी कर .......संदिग्ध कार को रोका.......जिसकी तलाशी करने पर पुलिस को 250 पैकेट गांजा मिला.......जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.......पुलिस ने मौके से आरोपी संतोष दास को गिरफ्तार कर....... कार, मोबाइल और गांजा समेत कुल 58 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है....... पुलिस ने आरोपी पर धारा 20(बी) NTPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर....... न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है....... और अब तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |