मप्र पुलिस की एक और बड़ी सफलता 4 अंतरराज्यीय एटीएम ठग गिरफ्तार
bhopal, MP Police, major success
भोपाल । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्‍यावरा पुलिस ने साइबर अपराध एवं ऑनलाइन वित्तीय ठगी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन में ब्‍यावरा पुलिस टीम ने लगातार 72 घंटे की मेहनत के बाद 2200 किलोमीटर की यात्रा कर उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा से चार अंतरराज्यीय एटीएम ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 118 फर्जी एटीएम कार्ड तथा ठगी की संपूर्ण राशि बरामद की है।


पुलिस मुख्यालय द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई कि गत 13 अक्‍टूबर को फरियादी नारायण मोंगिया, निवासी ब्‍यावरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वे एसबीआई एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति आए और एटीएम कार्ड बदलकर 56,000 रुपये की राशि निकाल ली। थाना ब्‍यावरा में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने इस प्रकरण में 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रेस किया।


लगातार तकनीकी निगरानी, लोकेशन एनालिसिस व फील्ड इंटेलिजेंस के माध्यम से पुलिस टीम यूपी के शामली, गाजियाबाद और हरियाणा के फरीदाबाद तक पहुंची और वहां से गिरोह के चार सदस्य सारिक (30 वर्ष) पुत्र उमरदीन निवासी खेडा कुर्तान, थाना कांदला, जिला शामली उत्तरप्रदेश, नईम अल्वी (28 वर्ष) पुत्र मेहरवान निवासी संगम विहार, थाना लोनी जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, नियाज (27 वर्ष) पुत्र इजहार मोहम्मद निवासी गंगैरू थाना कांदला जिला शामली उत्तरप्रदेश तथा गौरव सरोवा (33 वर्ष) पुत्र त्रिलोकचंद सरोवा निवासी डवुआ कॉलोनी, जिला फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पुलिस टीम ने 118 फर्जी एटीएम कार्ड, स्विफ्ट डिज़ायर कार, ठगी की संपूर्ण राशि 56,000 रुपये शत-प्रतिशत बरामद की है।


मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा हाल ही में कई अभियानों में भी उल्लेखनीय सफलताएं दर्ज की गई हैं। जिनमें नरसिंहगढ़ पुलिस ने 3500 किलोमीटर की यात्रा कर पश्चिम बंगाल के मालदा से आपराधिक विश्वासघात के आरोपी को गिरफ्तार किया और लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का संपूर्ण मशरूका तथा मन्दसौर जिले की भानपुरा पुलिस ने अमानत में खयानत और धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर 21 चार पहिया वाहन (करीब एक करोड़ रुपये मूल्य), दस्तावेज़ एवं मोबाइल फोन जब्त किए हैं।


इन सतत और प्रभावी कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने साइबर और वित्तीय अपराधों पर सशक्त पकड़ बनाई है। पुलिस बल का यह प्रयास न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि यह जनता के प्रति पुलिस की पारदर्शी, संवेदनशील और उत्तरदायी छवि को भी सुदृढ़ करता है। प्रदेश में चल रहे “साइबर सुरक्षा अभियान” के तहत, मध्य प्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा, उनकी आर्थिक संपत्ति की रक्षा और अपराध पर नियंत्रण के लिए निरंतर तत्पर है।

 

Dakhal News 30 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.