पुलिस ने किया साइबर गिरोह का भंडाफोड़
raipur, Police busted , cyber gang

खैरागढ़ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है...... पुलिस ने मुंबई के डोंबिवली और कल्याण से संचालित एक अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है...... पुलिस ने इस गैंग के  मास्टरमाइंड के साथ आठ आरोपीयो को  गिरफ्तार किया है ...... जो इंस्टाग्राम पर फर्जी साड़ी शॉपिंग साइट और 100 बुक नामक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी कर रहे थे...... पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में डिजिटल और बैंकिंग सामग्री जब्त की है......

 छतीसगढ़ की  खैरागढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए...... एक बड़ी सफलता हासिल की है......ये गिरोह मुंबई के डोंबिवली और कल्याण से संचालित हो रहा था...... और 100 बुक नामक ऑनलाइन बेटिंग ऐप तथा इंस्टाग्राम पर फर्जी साड़ी शॉपिंग साइट चलाकर देशभर के लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहा था......इस गिरो का भंडाफोड़ तब हुआ जांच खैरागढ़ की एक छात्रा वसुधा सिन्हा ने ऑनलाइन साड़ी ऑर्डर की ......और उसके साथ 64 हजार की ठगी हुई ......जिसकी शिकायत उसने थाने दर्ज कराई......जिसकी तकनीकी जांच से गिरोह का ठिकाना मुंबई में मिला......जिसके बाद पुलिस टीम ने सात दिन की सघन रैकी कर ...... मास्टरमाइंड गौतम परमानंद पंजाबी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया......आरोपियों के पास से 5 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 51 बैंक पासबुक, 51 एटीएम कार्ड और 25 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं......पुलिस ने सभी को ट्रांजिट रिमांड पर खैरागढ़ लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है......

 
 
Dakhal News 28 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.