आबकारी विभाग ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
gwalior,Excise department, illegal liquor factory

ग्वालियर जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब की एक बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है......फोरलेन हाईवे के पास बने एक निजी मकान में चल रही...... इस फैक्ट्री से 25 हजार लीटर शराब और सैकड़ों पेटियां बरामद की गई हैं......

 दरअसल कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर चलाए जा रहे......विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की......घाटीगाँव इलाके में एक निजी घर में विदेशी और देसी दोनों तरह की शराब बनाई जा रही थी......छापेमारी के दौरान 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में भरी हुई......429 पेटियां शराब बरामद की गईं......इनमें रॉयल चैलेंजर की 61 पेटियां और पावर व्हिस्की की 171 पेटियां शामिल हैं......इसी के साथ शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीनें और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है......आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया है...... कि सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है...... फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांडों के नाम से नकली शराब तैयार की जा रही थी......आपको बता दे कि आबकारी विभाग के मुताबिक बरामद शराब से लगभग 5500 पेटियां तैयार की जा सकती थीं......विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा......

Dakhal News 27 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.