पाकिस्तान ने सलमान को किया आतंकवादी घोषित
new delhi , Pakistan declares, Salman a terrorist

ऑपरेशन सिंदूर में भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है......अब पाकिस्तान  ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है..... सऊदी अरब में आयोजित  जॉय फोरम 2025  में सलमान खान ने अपने भाषण में कहा था.....ये बलूचिस्तान के लोग हैं.....अफगानिस्तान के लोग हैं.....पाकिस्तान के लोग हैं..... हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है.....बस, बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताने पर शहबाज सरकार भड़क गई..... और सलमान खान का नाम  फोर्थ शेड्यूल  में डाल दिया.....जो एंटी-टेररिज्म एक्ट  के तहत आतंकियों की सूची होती है.....पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.....हालांकि सलमान खान या उनकी टीम की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.....लेकिन पाकिस्तान की यह हरकत एक बार फिर उसके दोहरे चरित्र को उजागर करती है.....जहां असली आतंकियों को पनाह मिलती है..... और सच बोलने वालों को  आतंकी  घोषित कर दिया जाता है.....

Dakhal News 27 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.