कम उम्र में सफेद बालों की बढ़ती समस्या
bhopal, growing problem , gray hair

आजकल कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है ,...  बालों का समय से पहले सफेद होना अक्सर तनाव, खराब खानपान, प्रदूषण, हार्मोनल असंतुलन  ,...  या केमिकल प्रोडक्ट्स के अत्यधिक इस्तेमाल का नतीजा होता है  ,... हालांकि हेयर डाई या कलर कुछ समय के लिए बालों को काला दिखा देते हैं ,...  लेकिन यह समस्या का स्थायी समाधान नहीं है ,...  अगर आप नेचुरल तरीके से बालों को काला करना चाहते हैं ,... तो कुछ घरेलू नुस्खे चमत्कार कर सकते हैं ,.. बता दे की  आंवला, जिसे बालों का अमृत कहा जाता है ,...  और ये विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है ,...  जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और नैचुरल काला रंग वापस लाने में मदद करता है ,... इसके अलावा कड़ी पत्ता और नारियल तेल का मिश्रण बालों की रंगत को बरकरार रखता है और झड़ने से भी रोकता है ,...  वहीं भृंगराज तेल बालों को काला, घना और मजबूत बनाने में बेहद कारगर माना जाता है ,..  इन प्राकृतिक नुस्खों का नियमित इस्तेमाल करने से न केवल सफेद बालों की समस्या कम होती है ,..  बल्कि बालों की चमक, मजबूती और हेल्थ भी बरकरार रहती है ,..  

Dakhal News 26 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.