Patrakar Vandana Singh
जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के घमापुर थाना अंतर्गत लालमाटी वल्दी कोरी की दफाई में शुक्रवार दोपहर हुए एक दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। वारदात इतनी नृशंस थी कि देखने वालों की रूह कांप उठी। मृतकों की पहचान संजय चौधरी और बबीता चौधरी के रूप में हुई है। दोनों की हत्या उनके ही छोटे भाई बबलू चौधरी ने की। संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बबलू ने पहले घर के भीतर भाभी बबिता पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गईं। इसके बाद जब संजय ने भागने की कोशिश की, तो आरोपी ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी से मौके से भाग निकला। घटना के वक्त घर में मौजूद मृतक दंपत्ति का छोटा बेटा चीख-पुकार सुनकर बाहर आया, तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ देखा और चाचा को पिता पर हमला करते देखा। डरे हुए बच्चे ने किसी तरह भागकर पड़ोसी के घर में शरण ली, जिससे उसकी जान बच गई।
वारदात की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घमापुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को भारी पुलिस बल के साथ पहुंचीं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बबलू चौधरी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि भाइयों के बीच लंबे समय से मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। परिवारवालों ने कई बार समझाने की कोशिश की थी। भाई दूज के दिन आई बहनों ने भी बैठक कर विवाद सुलझाने की बात कही थी, लेकिन दूसरे ही दिन सुबह अचानक स्थिति बिगड़ गई और बबलू ने गुस्से में आकर अपने ही भाई और भाभी के खून से अपने हाथ रंग लिए।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |