कलेक्टर ने सांवेर मंडी का किया निरीक्षण
indore, Collector inspected, Sanwer Mandi
इंदौर । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप किसानों को उनकी सोयाबीन उपज का उचित दाम दिलाने के लिए शुक्रवार से राज्य सरकार द्वारा भावांतर योजना प्रारंभ की गई है। इंदौर जिले में मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं। इन इंतजामों का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा शुक्रवार को सांवेर मंडी भी पहुँचे। मंडी में विभिन्न तरह की लापरवाही पाये जाने तथा सौपे गये दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर दो अधिकारियों के ‍विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी सचिव रमेशचंद्र सावदिया को कारण बताओ नोटिस देने तथा सहायक यंत्री मनोज चौधरी को निलंबित करने हेतु ‍निर्देशित किया।


कलेक्टर वर्मा ने मंडी में किसानों के लिए सुविधाओं को देखा, किसानों से चर्चा की और खरीदी कार्य का जायजा ‍लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मंडियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह से किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उनके लिए भोजन, पेयजल, शयन, पर्याप्त पार्किंग, समय पर खरीदी, समय पर तुलवाई, समय पर भुगतान आदि की व्यवस्था रहें। इस दौरान अपर कलेक्टर पंवार नवजीवन विजय, एसडीएम घनश्याम धनगर भी मौजूद थे।

 

Dakhal News 24 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.