दो पुलिसकर्मी पर सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायत करने का आरोप
amarpatan, Two policemen accused , CM helpline

अमरपाटन थाने में दो पुलिस कर्मियों पर  .... सीएम हेल्पलाइन 181 पर फर्जी शिकायत करने का आरोप लगा है ...  बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक रवि सिंह और आरक्षक संतोष राय ने  ... थाना की ग्रेडिंग में नंबर एक आने के लिए झूठी शिकायतें दर्ज करवाईं .. यह मामला अब चर्चा का केंद्र बन गया है, और सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन दोनों पर कार्रवाई होगी..


वीओ :मध्यप्रदेश के अमरपाटन थाने में पदस्थ दो पुलिस कर्मियों ने  .... सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में नम्बर 1 पर आने के लिए   .... 181 सीएम हेल्पलाइन पर झूठी विवाद की शिकायत तक कर डाली  .... वही सीएम हेल्पलाइन 181 पर काल करके फर्जी  शिकायत दर्ज करवा दी .. ये पूरा खेल प्रधान आरक्षक रवि सिंह और आरक्षक संतोष राय द्वारा किया गया ..  दरअसल अमरपाटन के लंका मैदान में लगी पटाखा दुकान पर...  यह दोनों आरक्षक जाते  हैं... और जो भी दुकानदार होता है उनसे मोबाइल लेकर ...  सीएम हेल्पलाइन 181 पर काल करके इनके द्वारा उसी पटाखा दुकानदार से  .... गाली गलौच और मारपीट की फर्जी शिकायत दर्ज करवाई  .... और तो और कॉल सेण्टर पर मौजूद एग्जीक्यूटिव से यह तक कह डाला कि  .... पुलिस  शिकायत दर्ज नहीं कर रही ...  ऐसा इन दोनों पुलिसकर्मियों ने करीबन 5 पटाखा दुकानदारो का मोबाइल लेकर किया  ...  साथ ही दोनों आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन शिकायत पर एक अपना दूसरा कांटेक्ट नम्बर भी डाल दिया  .... जिससे वह शिकायत बंद करवाने ओटीपी प्राप्त कर सके  .... जिससे उनका अमरपाटन थाना सीएम हेल्पलाइन बंद करवाने मैहर जिले के नंबर एक की ग्रेडिंग में आ सके ... वही फर्जी शिकायत करने वाले आरक्षक का एक आडियो भी सामने आया है ..    यह पूरा मामला अब जांच के दायरे में है..

Dakhal News 22 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.