छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप कंपनी के मालिक रंगनाथन को भेजा गया जेल
 Chhindwara, Poisonous cough syrup ,Ranganathan sent to jail
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार दवा निर्माण करने वाली कंपनी 'सीरीज एंड फर्म' के मालिक रंगनाथन गोविंदन को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे परासिया सिविल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजने का आदेश दिया।
 
दरअसल, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और बैतूल में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन के बा किड़नी फेल होने से बीते एक माह में 24 बच्चों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मामले की जांच के लिए बनाई गई विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर 10 अक्टूबर को पेश किया था, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था।
 
छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि किडनी फेल होने और बच्चों की मौत के मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इसी टीम ने 10 अक्टूबर को रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाया था। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद 12 अक्टूबर को एसआईटी जांच के लिए उसे वापस तमिलनाडु लेकर गई थी। तमिलनाडु में जांच के दौरान सिरप की लैब टेस्टिंग में गंभीर लापरवाही सामने आई थी। इसी मामले में कंपनी की केमिकल एनालिस्ट के. महेश्वरी को भी गिरफ्तार किया गया था। तीन दिन की रिमांड पर रखकर पूछताछ करने के बाद महेश्वरी को भी न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।
 
सोमवार को रंगनाथन की रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे परासिया सिविल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। जरूरत पड़ने पर और नए तथ्य सामने आने पर आरोपी को दोबारा रिमांड पर लेने की मांग की जा सकती है।
 
24 मासूमों की मौत का रंगनाथन को कोई गम नहीं, मीडिया को देख किया अभिवादन
कोल्ड्रिफ कफ सिरप कंपनी श्रीशन फार्मास्यूटिकल' के मालिक जी. रंगनाथन गोविंदन को सोमवार को जब परासिया के न्यायालय में पेश किया गया और बाद में जिला जेल भेजा गया, तो उसकी भाव भंगिमा नगर में चर्चा का विषय बन गई। आरोपित रंगनाथन पर जिस दूषित सिरप से 24 मासूम बच्चों की मौत का आरोप है, उसने मीडिया और मौके पर मौजूद भीड़ को देखकर बेहद अजीब प्रतिक्रिया दी। आरोपित मीडिया कैमरों को देखकर इस प्रकार हाथ हिला रहा था, जैसे वह कोई लोकप्रिय नेता या सेलिब्रिटी हो। पुलिस हिरासत में होने और इतने गंभीर अपराध का आरोपित होने के बावजूद, उसके चेहरे पर बच्चों की मौत का कोई पछतावा या शिकन तक दिखाई नहीं दी। आरोपित का यह गैर-जिम्मेदाराना और लापरवाह व्यवहार बच्चों के शोकसंतप्त परिवारों और स्थानीय लोगों के बीच और अधिक आक्रोश पैदा कर रहा है।
Dakhal News 21 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.