अंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खी के झुंड ने किया हमला
rajgarh,  swarm of bees attacked, villagers attending a funeral.

राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम डेड़िया में सोमवार सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें छह लोग घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।

 

पुलिस के अनुसार ग्राम डेडिया में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें रामलखन (30) पुत्र कमलसिंह सौंधिया निवासी लहरची, रामबाबू (25) पुत्र बनेसिंह सौंधिया निवासी हासरोद, दरयावसिंह (60)पुत्र कनीराम सौंधिया निवासी हासरोद, महेश (50)पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया निवासी लहरची, रामकैलाश (40) पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया निवासी लहरची और राजू (35)पुत्र प्यारजी सौंधिया निवासी लहरची घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

Dakhal News 21 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.