
Dakhal News

हजीरा सिविल अस्पताल का पूरा सिस्टम ठप हो गया है..... ओपीडी में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने दो महीने से वेतन नहीं मिलने के चलते हड़ताल शुरू कर दी..... जिसके कारण अस्पताल में इलाज पूरी तरह रुक गया..... स्थिति बिगड़ते ही SDM और CMHO मौके पर पहुंचे .....और कर्मचारियों से चर्चा कर समाधान निकाला.....
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की गृह विधानसभा क्षेत्र में आने वाला हजीरा सिविल अस्पताल ग्वालियर का एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है.....जहां रोज़ाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.....लेकिन आज ओपीडी में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर चले गए.....वेतन न मिलने से नाराज़ कर्मचारियों के हड़ताल पर जाते ही..... अस्पताल का पूरा सिस्टम चरमरा गया.....पर्चे बनना बंद हो गया..... इलाज रुका और मरीज घंटों तक परेशान होते रहे.....मामले की जानकारी लगते ही SDM प्रदीप शर्मा और CMHO डॉ. सचिन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे..... कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है.....और त्योहारों के समय यह स्थिति और कठिन हो गई है.....अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए..... विशेष फंड से वेतन जारी कराया.....और लापरवाही बरतने पर आउटसोर्सिंग कंपनी विज़न एंटरप्राइजेज को ब्लैकलिस्ट कर दिया.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |