
Dakhal News

खटीमा में गन्ना क्रय से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई...... बैठक तहसील सभागार में हुई......जिसकी अध्यक्षता किसान नेता प्रकाश तिवारी ने की......बैठक में गन्ना क्रय केंद्रों की अनियमितताओं से लेकर किराया भुगतान और गन्ने की गुणवत्ता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई......
खटीमा तहसील सभागार में आयोजित इस बैठक में गन्ना क्रय केंद्रों पर...... जलभराव, डबल डिस्प्ले बोर्ड लगाने, गन्ने की तुरंत तौल, किराया भुगतान और अनियमितताओं जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई......गन्ना समिति अध्यक्ष बलविंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि बैठक में गन्ने के भार, पर्ची वितरण और विभिन्न प्रजातियों के बीज की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर बात रखी गई...... ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा न हो......वहीं गन्ना चीनी मिल के महाप्रबंधक रविंद्र ग्रेवल ने आश्वासन दिया...... कि पेराई सत्र के दौरान किसानों की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा......बैठक के अंत में किसान प्रतिनिधियों ने अधिकारियों ......और मिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया...... और उम्मीद जताई कि इस बार गन्ना किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |