
Dakhal News

छतरपुर में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर.......बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.......बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर की शासकीय भूमि पर रातों-रात प्रतिमा स्थापित की गई.......जिसके बाद मामला गरमा गया और प्रशासन तथा भीम आर्मी आमने-सामने आ गए है.......
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम बड़ामलहरा, एसडीओपी और क्षेत्र के सभी थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.......देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही.......प्रशासन ने लोगों को समझाइश देकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया.......लेकिन पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा.......एसडीएम ने बताया कि जिस भूमि पर प्रतिमा स्थापित की जा रही थी.......वह बमनौरा बस स्टैंड के पास की शासकीय भूमि है.......इस जमीन पर प्रतिमा स्थापना को लेकर पहले भी विवाद चल रहा था.......भीम आर्मी ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था.......लेकिन भूमि का विधिवत आवंटन न होने के कारण प्रशासन ने स्टे ऑर्डर जारी किया था.......प्रशासन की समझाइश और सहमति के बाद भीम आर्मी के नेताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा को सम्मानपूर्वक अपने पास सुरक्षित रख लिया है.......प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.......अधिकारियों का कहना है कि....... भूमि और अनुमति से जुड़े दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |